दोस्तों आज के टाइम में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आ चुके है उन्ही तरीको में से एक तरीका है Google AdSense Se Paise कमाना, और आज के इस लेख में हम आप को Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताने वाले है
Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye
लेकिन उससे पहले हम Google AdSense क्या है और Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye यहाँ तक की शुरुवात करेंगे तो सबसे पहले Google AdSense क्या है यहाँ से शुरू करते है. ताकि आप को Google AdSense के बारे में भी अच्छी जानकारी हो ताकि आप को Google AdSense के बारे में कोई भी परेशानी ना हो
Google AdSense क्या है?
Google AdSense एक एड्स प्लेटफार्म है जिसके जरिये वेबसाइट और ब्लॉग चलाने वाले लोग अपने ब्लॉग में एड्स (विज्ञापन) दिखाने का काम करता है और वेबसाइट और ब्लॉग के मालिक यहाँ से Google AdSense के जरिये दिखने वाले विज्ञापन के जरिये कमाई भी कर सकते है और यह गूगल के द्वारा प्रस्तुत किया गया है
और Google AdSense अपने विज्ञापन Google Ads के जरिये चलाने वाले लोगो के साथ साझा कर के वह विज्ञापन दुसरो के ब्लॉग और वेबसाइट में दिखा कर के उनके प्रचार प्रसार को बढ़ता है और इस तरह सबकी कमाई हो जाती है
Google AdSense कैसे काम करता है?
Google AdSense एक विज्ञापन प्लेटफार्म है जहा से लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट में एड्स दिखा कर के पैसे कमा सकते है, Google AdSense ब्लॉग और वेबसाइट को समझता है और इसमें किस तरह का एड्स दिखाना चाहिए वह समझता है
जिसके बाद ब्लॉग और वेबसाइट में अलग अलग जगह पर अलग अलग एड्स जैसे की Video ads, image Ads, Text Ads दिखाता है इसके अलावा इसके और एड्स के टाइप भी है
जिसके बाद ब्लॉग में आने वाले एड्स को कोई देखता है या फिर उसमे क्लिक करता है तो जिसका ब्लॉग होता है उसको एड्स देखने और उसपर क्लिक करने के पैसे मिल जाते है
अगर कमाई के बारे में बात करे तो हर एक विज्ञापन के CPC ( Cost Per Click ) का रेट अलग अलग होता है और आप के ब्लॉग में किस तरह का एड्स आ रहे है और आप का ब्लॉग में contant कैसा है यह उसपर भी निर्भर करता है
इसके अलावा आप Google AdSense के डैशबोर्ड सेटिंग में जाकर के एड्स को कंट्रोल भी कर सकते है की कौन सा एड्स कहा दिखना चाहिए और एड्स को optimize कर के भी अपने कमाई को बढाया जा सकता है
Google AdSense के फायदे
Google AdSense के फायदे की बात करे तो वेबसाइट और ब्लॉग के मालिक यहाँ पर अकाउंट बना कर के अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखा कर के पैसे कमा सकते है, इसके अलावा आप ऑटो एड्स के जरिये एक क्लिक में Google AdSense के एड्स लगा सकते है
Google AdSense सबसे विश्वशनीय प्लेटफोर्म है और इससे लोग पैसे कमाते है Google AdSense आप को अन्य नेटवर्क से अच्छे पैसे देता है और इसके अपने ब्लॉग पर लगाना सुरक्षित भी है और Google AdSense में आप को कोई प्रोडक्ट बेचने की भी जरुरत नही है बस आप के ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक आये जिससे आप Google AdSense से अच्छी कमाई कर सकते है
AdSense Account Kaise Banaye?
- Google AdSense से पैसे कामने के लिए आप को https://adsense.google.com/intl/hi_in/start/ पर जाना होगा फिर Get Started बटन पर क्लिक करे जो की आप पहले इमेज में देख सकते है
- अगले स्टेप में आप अपने जीमेल डाले या continue with google पर क्लिक कर के अकाउंट बनाये जो की आप दुसरे फोटो में देख सकते है
- अगले स्टेप में आप का Google AdSense अकाउंट बन जायेगा जो की आप तीसरे फोटो में देख सकते है
- अगले स्टेप में अगर आप के पास कोई वेबसाइट ब्लॉग उपलब्ध है जिसमे आप एड्स दिखा कर के पैसे कमाना चाहते है तो साइट्स में जा कर के अपने ब्लॉग को एड्स करे और उसको approved होने तक का इन्तेजार करे ये १४ दिन का समय ले सकता है
Google AdSense Approval Requirements
Google AdSense Approval लेने के लिए कुछ जरुरी बातो का ध्यान देना चाहिए तभी आप का Approval मिलेगा नही तो आप अपने ब्लॉग में Google AdSense के विज्ञापन नही दिखा पाएंगे
- Quality Content
- Website Age
- Website Design and Navigation
- Sufficient Content
- Policy Compliance
- Contact Information
- Traffic Sources
अगर इन नियम का पालन अच्छे से किया जाये तो आप अपने ब्लॉग पर Google AdSense Approval प्राप्त कर सकते है और अपने ब्लॉग में Google AdSense के विज्ञापन दिखा कर के पैसे कमा सकते है
Google AdSense से पैसे कमाने के तरीके
देखिये अगर आप गूगल अद्सेंस से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आप के पास खुद की ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहीये जहा पर आप Google AdSense के एड्स दिखा कर के पैसे कमा सके
दुसरे स्टेप में आप के ब्लॉग पर ट्रैफिक होना चाहिए जिससे आप के एड्स पर ज्यादा क्लिक और एड्स व्यू आये ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आप को Google AdSense के नियम को समझना होगा तभी आप Google AdSense से पैसे कमा सकते है
Google AdSense को आप youtube से भी जोड़ कर के भी पैसे कमा सकते है youtube विडियो पर आने वाले एड्स भी Google AdSense के ही होते है लेकिन youtube और Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आप के पास youtube चैनल होना आवश्यक है
और उस चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम आप के चैनल ने पूरा किया हो जिससे आप Google AdSense को अपने youtube से जोड़ पाए और पैसे कमा पाए
और इस तरह आप Google AdSense का इस्तमाल कर के youtube से और ब्लॉग से पैसे कमा सकते है अच्छे से समझने के लिए निचे दिए गए विडियो को पूरा देखे जहा आप को इसके बारे में अच्छे से जानकारी दी गयी है
Google AdSense से पैसे कैसे कमाए?
अपना खुद का ब्लॉग बनाये उसपर अच्छे ब्लॉग पोस्ट करे ट्रैफिक आने तक का वेट करो, अद्सेंस के लिए अप्लाई करे, एड्स सेटअप करे, Google AdSense से कमाई करे
Google AdSense से पैसे कैसे मिलते है
Google AdSense से पैसे आप के ब्लॉग या youtube चैनल पर दिखाए जाने वाले एड्स के पैसे दिए जाते है
परिणाम
आप को यहाँ रोज पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे बताये गए है ये सारे तरीके अच्छे से काम करते है इन तरीको का इस्तेमाल कर के आप को इन तरीको के बारे में बताया गया है, और ऐसी ही जानकरी के लिए kamaterahoo.com इंडिया का टॉप हिंदी ब्लॉग बन चूका है इसके लिए धन्यबाद .
Media contant
Company Name: Kamaterahoo.com
Contact Person: Satyam Rai, Online Earning Expert & Mentor
Email: [email protected]
Number: +91-6388717912
Address: MM101 Surajkund, Gorakhnath Gorakhpur, Uttar Pradesh
Map-https://maps.app.goo.gl/rYssexik27R7hy4N8
Website: https://www.kamaterahoo.com/