Facebook Marketplace क्या है ?Facebook Marketplace Se Paise Kaise Kamaye

Facebook Marketplace Se Paise Kaise KamayeFacebook Marketplace एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप अपनी पुराणी चीजे बेच सकते है, नयी चीजे खरीद सकते है और Facebook Marketplace से अपने स्टार्टअप को ग्रो करने का एक जबरदस्त मौका पा सकते है और यह बिलकुल फ्री तरीका है अपने बिजनेस को ग्रो करने या Facebook Marketplace से पैसे कमाने की

Facebook Marketplace Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अगर आप Facebook Marketplace से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आप के पास यहाँ केवल एक तरीके है जिसका इस्तेमाल कर के आप Facebook Marketplace से पैसे कमा सकते है वह तरीका है की आप यहाँ पर प्रोडक्ट या कोई समान बेचे. अगर आप Facebook Marketplace से पैसे कमाने की सोच रहे है तो निचे पूरा आर्टिकल पढ़े जहा आप को इसके बारे में पूरी जानकारी बताई गयी है.

Facebook Marketplace क्या है?

यह एक फेसबुक के द्वारा शुरू किये जाने वाले सर्विस है जहा पर आप अपने नए और पुराने चीजो को बेच सकते है एक तरीके से ये फेसबुक olx है जिसका नाम Facebook Marketplace है जहा olx की तरह नए और पुराने सामान बेचे और ख़रीदे जाते है

Facebook Marketplace पर क्या क्या बेच सकते है?

Facebook Marketplace पर आप निचे बताये गए सामान खरीद या बेच सकते है इसके अलावा भी आप प्रोडक्ट यहाँ बेच सकते है

प्रॉपर्टी (Property)

  • किराए पर घर या फ्लैट कर सकते है
  • जमीन, दुकान या ऑफिस स्पेस की खरीद बिक्री

वाहन (Vehicles)

  • कार, बाइक, साइकिल और अन्य वाहन की खरीद बिक्री
  • ऑटोमोबाइल के पुर्जे और एसेसरीज की खरीद बिक्री

कपड़े और फैशन आइटम्स (Clothing and Fashion Items)

  • महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के कपड़े की खरीद बिक्री
  • जूते, बैग, और फैशन एसेसरीज की खरीद बिक्री।

फर्नीचर (Furniture)

  • जैसे कि सोफा, बेड, डाइनिंग टेबल, कुर्सियां, और अलमारियाँकी खरीद बिक्री।
  • पुराना या नया फर्नीचर की खरीद बिक्री।

इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)

  • स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टेबलेट्स, टेलीविज़न की खरीद बिक्री।
  • हेडफोन्स, कैमरा, और घरेलू उपकरण की खरीद बिक्री।

इनके अलावा भी आप Facebook Marketplace पर अन्य समाना की खरीदने और बेचने का काम कर सकते है यह छोटे और बड़े दोनों बिजनेस वाले लोगो के लिए फायदा देगा.

यह भी पड़े- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए अन्य फेसबुक तरीको से भी पैसे कमाए जा सकते है इसको जरुर उपयोग करे

Facebook Marketplace पर अकाउंट

अगर आप के पास कोई भी Facebook अकाउंट है तो उसमे आप Facebook Marketplace का उपयोग कर सकते है इसमें आप को कोई भी Facebook Marketplace के लिए अकाउंट बनाने के लिए जरुरी नही होता है Facebook Marketplace उपयोग करने के लिए आप Facebook Marketplace बटन पर क्लिक कर के इसका उपयोग कर सकते है

फोटो में आप देख सकते है की आप को फेसबुक मार्केटप्लेस पर कैसे जाना है जहा पर आप को बहुत सारे प्रोडक्ट देखने के लिए मिल जायेंगे और आप यहाँ से प्रोडक्ट को खरीद और बेच सकते हो

Facebook Marketplace Business से पैसे कमाने का सही तरीका

Facebook Marketplace से पैसे कमाने के लिए आप को यहा पर प्रोडक्ट बेचना होगा जिसके लिए आप को ट्रेंडिंग प्रोडक्ट का चुनाव करना होगा, जिसे आप अपने लोकल मार्केट या बहार से मंगा कर के Facebook Marketplace पर अपलोड कर सकते है

Facebook Marketplace पर प्रोडक्ट कैसे अपलोड करे

दोस्तों Facebook Marketplace पर प्रोडक्ट को अपलोड करने के लिए आप को अपने फेसबुक अकाउंट के Facebook Marketplace सेक्शन में जाना होगा जहा आप निचे के स्टेप को फालो कर के Facebook Marketplace पर प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है

  • Facebook Marketplace सेक्शन में जाये
  • Create New Listing पर क्लिक करे
  • Choose listing type करे (प्रोडक्ट की कटेगरी चुने)
  • अगले स्टेप में प्रोडक्ट के फोटो अपलोड करे
  • प्रोडक्ट का टाइटल और डिस्क्रिप्शन ऐड करे
  • product का प्राइस ऐड करे
  • प्रोडक्ट का condation ऐड करे (प्रोडक्ट नया, प्रोडक्ट पुराना)
  • product के टैग ऐड करे
  • प्रोडक्ट का लोकेशन ऐड कर (अन्य छोटे सेटिंग भी करो)
  • सब डिटेल्स ऐड करने के बाद पब्लिश करे

विडियो देख कर के भी समझे-

फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाए

और इस तरह आप यहाँ पर अपने प्रोडक्ट को अपलोड कर के ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सकते है और इसको बेच कर के पैसे कमा सकते है और इस तरह Facebook Marketplace Business कर के पैसे कमाए जा सकते है

परिणाम

आप को यहाँ रोज पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे बताये गए है ये सारे तरीके अच्छे से काम करते है इन तरीको का इस्तेमाल कर के आप को इन तरीको के बारे में बताया गया है, और ऐसी ही जानकरी के लिए kamaterahoo इंडिया का टॉप हिंदी ब्लॉग बन चूका है इसके लिए धन्यबाद .

Media contant

Company Name: Kamaterahoo
Contact Person: Satyam Rai, Online Earning Expert & Mentor
Email: [email protected]
Number: +91-6388717912
Address: MM101 Surajkund, Gorakhnath Gorakhpur, Uttar Pradesh
Map-https://maps.app.goo.gl/rYssexik27R7hy4N8
Website: https://www.kamaterahoo.com/

सत्यम राय एक अनुभवी ऑनलाइन उद्यमी हैं, जिनके पास ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, और एफिलिएट मार्केटिंग में विशेषज्ञता हासिल की है। सत्यम अपने ज्ञान को वर्कशॉप्स और ब्लॉग्स के माध्यम से साझा करते हैं।

Leave a Comment